Meghalaya: Conrad Sangma होंगे Next CM, Congress के हाथ से गई कुर्सी | वनइंडिया हिन्दी

2018-03-05 34

National People's Party (NPP) National President Conrad Sangma on Sunday said that if he becomes the next Chief Minister of Meghalaya, his top most priority is providing good governance to people of the state. Sangma also added that his government will work on infrastructure, health and education and social sectors.

मेघालाय में सरकार बनाने का सस्पेंस खत्म हो गया है.. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी लेकिम सरकार नहीं बना पाई... मेघालय में 21 सीटें जीतकर भी कांग्रेस सत्ता से दूर रह गई और महज दो विधायकों के साथ भाजपा सरकार में शामिल होने जा रही है... एनपीपी अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने 34 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए राज्यपाल गंगा प्रसाद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है...